
मुरैना जिले के कई गांवों में बाघ के घूमने से दहशत का माहौल है। इसी बीच गुरुवार सुबह बाघ जौरा के रूनीपुर गांव में देखा गया। गांव में बाघ होने की सूचना मिलने पर एक स्थानीय मीडियाकर्मी कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे, तभी बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। मीडियाकर्मी को बाघ के पंजे लगे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है।
#मुरैना: वीडियो बना रहे #पत्रकार पर #बाघ ने किया हमला, गंभीर हालत में ग्वालियर भेजा इलाज के लिए, पुलिस के साथ वन विभाग का अमला है मौजूद, ग्रामीण अपने- अपने घरों की छतों पर चढ़े। @minforestmp #PeoplesUpdate #MPNews #TigerAttack pic.twitter.com/jhjBnbV0o7
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 17, 2022
वन विभाग की टीम बाघ को खदेड़ने में जुटी
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह जौरा से सटे गांव रूनीपुर के एक कच्चे घर में बाघ ग्रामीणों को दिखाई दिया। बाघ घर में बैठा हुआ था। बाघ की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर कुछ मीडियाकर्मी भी कवरेज के लिए पहुंच गए। तभी बाघ ने एक मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया। हमले में पत्रकार दिनेश कुमार जैन घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। वन विभाग की टीम बाघ को गांव से खदेड़ने में जुट गई है।
बाघ दो लोगों पर कर चुका है हमला
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ अभी तक क्षेत्र में 2 लोगों को घायल कर चुका है। सबसे पहले बाघ ने नरसिंहपुर में एक युवक पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गया था। बाघ ने अब रूनीपुर में मीडियाकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया। गांव में पुलिस के साथ वन विभाग का अमला मौजूद है। ग्रामीण अपने अपने घरों की छतों पर चढ़े हुए हैं।
राजस्थान से आया है बाघ
दरअसल, राजस्थान के रणथम्बोर नेशनल पार्क से एक बाघ चंबल पार कर जिले में आ गया है। यह बाघ चंबल के किनारे के गांवों में घूम रहा है। सबसे पहले यह बाघ चिन्नोनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा में देखा गया था। इसके बाद सरसेनी गांव के चंबल के किनारे सती मंदिर के पास भी बाघ के पंजे मिले थे। बाघ के क्षेत्र में होने के बाद गांवों में दशहत का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: शहडोल: बाघ के हमले से 9 साल की बच्ची की मौत, खेत में फसल काट रहे परिजनों के सामने घसीटकर ले गया