जबलपुरमध्य प्रदेश

सिवनी में मृत मिला बाघ, गश्ती के दौरान अधिकारियों को दिखा शव, आपसी संघर्ष में हुई मौत

मप्र में तेंदुए और बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच मंगलवार को गश्ती दल को गश्ती के दौरान एक नर बाघ मृत अवस्था मिला। मृत बाघ के समस्त अवयव सुरक्षित पाए गए हैं। इस कारण से अन्य बाघ से संघर्ष में बाघ की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Transfer : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, सीहोर से हटाए गए समीर यादव, देखें लिस्ट

अधिकारियों ने की घटना स्थल की जांच

पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत पेंच मोगली अभयारण्य, परिक्षेत्र कुरई के बीट पश्चिम खामरीठ के कक्ष क्रमांक आरएफ 630 में मंगलवार सुबह गश्ती दल को गश्ती के दौरान एक नर बाघ मृत अवस्था मिला। जिसकी सूचना गश्ती दल ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। क्षेत्र संचालक, अधीक्षक पेंच मोगली अभयारण्य, परिक्षेत्र अधिकारी कुरई व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। कान्हा टाइगर रिजर्व व पश्चिम छिंदवाड़ा वनमंडल छिंदवाड़ा से डॉग स्क्वायड को बुलाकर आस-पास के वन क्षेत्र की जांच की गई।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : बौछारें पड़ने से वातावरण में घुली ठंडक, कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

बाघ के शव किया गया परीक्षण

कान्हा टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी, कुरई डॉ. अमित रैकवार ने पेंच राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र संचालक अशोक कुमार मिश्रा, अधीक्षक पेंच मोगली अभ्यारण्य आशीष कुमार पांडेय, परिक्षेत्र अधिकारी कुरई विलास डोंगरे, एनटीसीए के प्रतिनिधि राजेंद्र भिंडारकर, वाइल्ड लाइफ बायोलॉजिस्ट व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में मृत मिले बाघ के शव परीक्षण किया गया। जांच में बाघ के समस्त अवयव सुरक्षित पाए गए।

बाघ की गर्दन पर मिले गंभीर घाव

बताया जा रहा है परीक्षण के दौरान बाघ के दोनों अगले पैरों पर अन्य बाघ के कैनाइन मार्क स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। अगले दाहिने पंजे की हड्डी भी टूटी मिली व साथ ही गर्दन पर भी गंभीर घाव मिले हैं। वन्यप्राणी चिकित्सक व पशु चिकित्सक ने मृत्यु का प्रथम दृश्टया कारण अन्य बाघ से संघर्ष होना बताया है। शव परीक्षण के बाद आवश्यक अवयवों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए संरक्षित किया गया। शव परीक्षण बाद बाघ को पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button