
उमरिया। शनिवार रात बांधवगढ़ के जंगल में सिन्हा रिजॉर्ट पास 33 केवी तार टूट कर अचानक नीचे गिर गया। इसे सुधारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आधी रात मौके पर पहुंच कर काम शुरू करने ही वाले थे कि अचानक बाघ की दहाड़ से सभी दहशत में आ गए। इस दौरान घने अंधेरे में जब इन बिजली कर्मियों ने टॉर्च जलाई तो सामने बाघ दिखाई दिया। दरअसल 33 केवी सप्लाई का वायर ऐसी जगह टूटा था, जहां वाहन नही पहुंच पा रहा था। इस कारण विद्युत कर्मी लाठी डंडे और टॉर्च के सहारे सुधार कार्य करने गए बिजली कर्मी आधीरात को परेशानी में घिर गए।
बाघ भी लगा रहा था चक्कर
पहले तो मौके पर मौजूद बिजली कर्मियों ने सोटा कि बाघ जल्द ही चला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां आया हुआ टाइगर हटने को तैयार नही था और चक्कर लगाकर बिजलीकर्मियों को जंगल में ही घेरने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार किसी तरह ये सभी कर्मचारी हल्ला मचाते हुए जंगल से निकल कर सड़क तक पहुंचे और खुद को अपने वाहन में कैद कर लिया। इस दौरान अपने वाहन में बंद बिजली कर्मी सुबह तक बाघ के जाने का इंतजार करते रहे। इस दौरान बाघ काफी देर तक वहीं टडा रहा। सुबह उजाला होने पर घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में बिजलीकर्मियों ने जंगल के अंदर जाकर 33 केवी लाइन को सुधारा और सप्लाई चालू की।
#उमरिया : #बांधवगढ़ के जंगल में आधी रात 33 केवी फाल्ट लाइन सुधारने पहुंचे बिजली कर्मियों के सामने आ गया बाघ, दहशत में कर्मचारियों ने रात भर बाघ के जाने का किया इंतजार, सुबह रिपेयरिंग कर चालू की लाइन, देखें VIDEO#MPNews #Tiger @minforestmp #Electrician pic.twitter.com/fDRzS6H8HG
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2023
पहले भी हो चुका है आमना-सामना
विद्युत कर्मियों की माने तो यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार सुधार कार्य करते समय बाघ से आमना-सामना हो चुका है। इसके साथ ही बिजलीकर्मियों का आरोप है कि सालों पुरानी खिंची हुई तारें अब जर्जर हो चुकी है, जिस कारण लोड बढ़ते ही तार गल कर टूट जाते है। इस कारण कभी दिन तो कभी रात के समय जंगल में जाकर बिजलीकर्मियों को रिपेयरिंग करनी पड़ती है।
(इनपुट- गोपाल तिवारी)
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस से मांगा 50 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोफोर्स समेत 24 घोटालों को गिनाया