ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के बालाघाट में मुठभेड़, 4 महिला नक्सली ढेर, जंगल में भागे घायलों की तलाश जारी, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

बालाघाट/भोपाल। मध्यप्रदेश के नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ में चार महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिली है। वहीं कुछ नक्सली घायल हुए हैं, जिनकी जंगल में तलाश की जा रही है।

गढ़ी थाना के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़

राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि चार महिला नक्सली मारी गई हैं। जंगल क्षेत्र में बुधवार को दिन में काफी देर तक मुठभेड़ चली। चार महिला नक्सलियों के शव बुधवार को दोपहर तक पुलिस को मिल चुके हैं।

बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिली

जानकारी के अनुसार, मारी गई महिला नक्सलियों से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक .303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की गई है। उक्त मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं जो घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए हैं, जिनकी तलाश के लिए हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।

सीएम ने पुलिस को दी बधाई

इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक देश से नक्सलियों के सफाए का संकल्प लिया है और इसके अनुरूप मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई चल रही है। आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं तथा अन्य नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है। प्रदेश से नक्सलवाद को हटाने की दिशा में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई।

संबंधित खबरें...

Back to top button