
इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी में सोमवार को नायब तहसीलदार श्रीकांत सारुलकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बुरहानपुर में पदस्थ थे। एएसआई बीएल मीणा ने बताया कि बुरहानपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीकांत सारुलकर 18 मार्च को थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित अपने पुश्तैनी मकान आए थे। इनकी पत्नी का निधन 8 से 10 वर्ष पहले निधन हो गया था। उस समय से ये डिप्रेशन में थे।पुलिस के मुताबिक सारुलकर अलग-अलग डॉक्टरों से इलाज करवा रहे थे। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।