जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिवनी में हादसा : हाईटेंशन तार से टकराया चल समारोह का ट्राला, करंट लगने से 3 की मौत, 5 घायल

सिवनी। जिले के धूमा में महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के चल समारोह की तैयारी के दौरान ट्राला हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लखनादौन तहसील के धूमा में 21 फीट ऊंची माता महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था।

दो की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

पुलिस के अनुसार, महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के चल समारोह में लगाए गए ट्राले में साज सज्जा का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट लगने से तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

घटनास्थल पहुंचे एसपी

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुनील मेहता मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Sagar News : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत; नरसिंहपुर लौटते समय हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button