क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2024 KKR Vs RR : कोलकाता-राजस्थान मैच पर संकट, कोलकाता में पुलिस ने किया सिक्योरिटी देने से इनकार, जानिए क्या है वजह

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। सभी टीमें एक दूसरे को हराने की होड़ में जुटी हुई हैं। मगर इसी बीच कोलकाता से आईपीएल को लेकर फैन्स को निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 17 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ घरेलू आईपीएल मैच के कार्यक्रम में बदलाव लगभग तय है, क्योंकि स्थानीय पुलिस ने उस दिन रामनवमी समारोह के कारण पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है।

पुलिस ने सिक्योरिटी देने से किया इनकार

सूत्र के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सिक्योरिटी देने से इनकार कर दिया है। इसका कारण है कि इसी दिन रामनवमी का त्योहार भी है। क्योंकि उन्हें शहर में भी सिक्योरिटी लगानी होती है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी दी है। पुलिस ने आईपीएल से इस मैच को दूसरी तारीख पर कराने का सुझाव दिया है।

चुनाव में सुरक्षाकर्मियों को किया तैनात

दरअसल, सात चरण के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होना है। कोलकाता में मतदान एक जून को होगा। कोलकाता पुलिस ने कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैच रामनवमी के दिन पड़ रहा है और चुनाव के लिए भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसलिए 17 अप्रैल को मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना हमारे लिए संभव नहीं होगा।”

मैच दूसरी तारीख पर कराने का दिया सुझाव

कैब ने सुझाव दिया है कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) कर दिया जाए या 24 घंटे आगे बढ़ाकर 18 अप्रैल को किया जाए। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘‘हां, कैब ने हमें सूचित किया है कि स्थानीय पुलिस ने तारीख को फिर से निर्धारित करने के लिए कहा है और मामले पर विचार किया जा रहा है। हमने अभी तक नई तारीख पर फैसला नहीं किया है।”

कैब की ओर से एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘‘हमने दो तारीखें सुझाई हैं, 16 या 18 अप्रैल। किसी भी स्थिति में, यह केकेआर का घरेलू मैच है और ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।” केकेआर इस समय बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए विशाखापत्तनम में है।

ये भी पढ़ें- अर्धशतक से पंत ने हासिल की लय, दिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button