इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : सड़क धंसने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर नगर निगम अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते मधुमिलन से सरवटे की ओर जाने वाले रास्ते पर सीवरेज लाइन डालने के दौरान सड़क धंस गई। इस हादसे में तीन मजदूर गड्ढे में दब गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छोटी ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कई महीनों से चल रहा काम

इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित मधुमिलन चौराहे के पास पिछले कई महीनों से रोड के बीच में ही काफी गहरा गड्ढा कर सीवरेज का कार्य नगर निगम और ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था। इसी के चलते सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- अच्छी सड़कों की वजह से होती हैं दुर्घटनाएं, BJP विधायक नारायण पटेल बोले- मैंने खुद इसका अनुभव किया है

मामले की जांच में जुटी पुलिस

तीनों मजदूर सहारनपुर के रहने वाले हैं। वह पिछले कई दिनों से सीवरेज का काम कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button