
इंदौर। इंदौर में एक बार फिर नगर निगम अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते मधुमिलन से सरवटे की ओर जाने वाले रास्ते पर सीवरेज लाइन डालने के दौरान सड़क धंस गई। इस हादसे में तीन मजदूर गड्ढे में दब गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छोटी ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1617486241725022208
कई महीनों से चल रहा काम
इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित मधुमिलन चौराहे के पास पिछले कई महीनों से रोड के बीच में ही काफी गहरा गड्ढा कर सीवरेज का कार्य नगर निगम और ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था। इसी के चलते सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- अच्छी सड़कों की वजह से होती हैं दुर्घटनाएं, BJP विधायक नारायण पटेल बोले- मैंने खुद इसका अनुभव किया है
मामले की जांच में जुटी पुलिस
तीनों मजदूर सहारनपुर के रहने वाले हैं। वह पिछले कई दिनों से सीवरेज का काम कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।