
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शुक्रवार देर रात जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है उन्हें किसी अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी गई है। आरोपी ने दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर का आदमी बताया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, कल रात प्रदेश भाजपा कार्यालय से वापस आने के बाद लगभग 1:30 बजे माननीय सांसद के पास एक अनजान नंबर से फोन कॉल आया। दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर का आदमी बताकर अज्ञात युवक ने फोन करके साध्वी प्रज्ञा को धमकाया और कहा कि हम तुम्हें मारने वाले हैं, तुम्हें सूचना देनी थी तो दे दी।
साध्वी प्रज्ञा ने हत्या का कारण पूछा तो आरोपी बोला कि जल्द ही पता चल जाएगा।
साध्वी बोलीं – जब मर जाऊंगी तो पता कैसे चलेगा। तुम तो मेरी हत्या कर दोगे। पहले ही बता दो।
आरोपी बोला – एक्शन का रिएक्शन देख लेना फिर बात करना।
साध्वी बोलीं – कारण क्या है, हत्या तो चलो कर देना। तुम्हारी बच जाएगी। हमारी कर देना।
आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि मुसलमान के ऊपर जहर उगलना। मुसलमान को टारगेट बनाना।
साध्वी बोलीं – अच्छा मुसलमान क्या अमृत बरसाते हैं, मुसलमान अमृत बरसाते हैं। क्या कहा जिससे तुम्हें तकलीफ हो गई।
आरोपी बोला- हमारा आदमी जब मारेगा तो वो बताएगा कि क्यों मारेंगे। सामने आकर मारेंगे।
साध्वी बोलीं – तुम्हारे अंदर जिगरा होता तो सामने आकर बोलते।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सांसद साध्वी प्रज्ञा ने धमकी वाले फोन कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
सांसद प्रज्ञा सिंह को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, कहा तुम मुसलमानों के खिलाफ बोलती हो तुम्हारी हत्या होने वाली है… वीडियो में देखें फिर सांसद ने दिया क्या जवाब… #PragyaSingh #MurderThreat #BhopalNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pJ3SrsQjvo
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 18, 2022