
रायसेन। जिले के बरेली नगर में स्थित सरकारी अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास की छात्राएं कच्ची रोटियां लेकर पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचीं। ये स्टूडेंट्स छात्रावास प्रबंधन की मनमानी से इतनी परेशान हो गईं कि पुलिस कंप्लेन कराने के लिए अड़ गईं। हालांकि थानें में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मौके की नजाकत को भांपते हुए छात्रावास की सुपरिटेंडेंट को बुलाया और उन्हें समझाइश दी। बाद में ये मामला प्रशासन तक जा पहुंची, जहां इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।
ये है मामला
रायसेन जिले की बरेली में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सीनियर छात्राओं के लिए हॉस्टल संचालित किया जाता है। विभाग यहां रहने और भोजन की तमाम सुविधाओं का दावा करता है, लेकिन यहां तैनात अधीक्षिका प्रभावती ठाकुर के कारण आए-दिन विवाद के हालात बन रहे हैं। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें न केवल खाने के लिए कच्ची रोटियां दी जाती हैं, बल्कि सब्जी या दाल की क्वालिटी भी बेहद खराब होती है। ऐसे में मजबूरन छात्राओं को या तो बाजार से जाकर महंगा खाना खरीदना पड़ता है या फिर मजबूरी में कच्चा भोजन खाना पड़ता है।
#रायसेन : बरेली तहसील के #सरकारी_कन्या_छात्रावास मे
अनियमितताओं को लेकर छात्राएं पहुंचीं थाने, #कच्ची_रोटियां और अन्य शिकायतों के बाद #SDM ने बनाई जांच टीम, देखें VIDEO ||#Raisen #SDMRaisen #governmentgirlshostel #Bareillytehsil #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pj6IvtnRPL— Peoples Samachar (@psamachar1) September 10, 2023
इसके साथ ही जब हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को शिकायत की जाती है तो वे डांट-फटकार के साथ ही छात्राओं को निकालने की धमकी देती हैं। हालांकि पुलिस ने छात्रावास अधीक्षिका को समजाइश देने के बाद मामला प्रशासन को सौंप दिया। एसडीएम ने बालिकाओं की शिकायत पर इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इनका कहना है
छात्राओं की शिकायत पर छात्रावास अधीक्षिका पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के लिए एक टीम भी बना दी गई है, जो आगामी तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
– संतोष मुदगल, एसडीएम, बरेली