ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के पुणे में हादसा : डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 2 बच्चों समेत तीन की मौत; नशे में था ड्राइवर

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुआ। डंपर चलाने वाला ड्राइवर नशे में था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा केसनंद फाटा के पास वाघोली में 22 दिसंबर रात करीब 1 बजे हुआ। जब पुणे की एक निजी कंपनी का डंपर फुटपाथ पर आ गया और वहां सो रहे सभी मजदूरों को कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक, फुटपाथ पर करीब 12 मजदूर सो रहे थे। चश्मदीदों ने बताया कि, तेज रफ्तार डंपर वहां सो रहे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

अमरावती के रहने वाले थे सभी मजदूर

पुलिस के मुताबिक, हादसे में विशाल विनोद पवार (22), वैभवी रितेश पवार (1) और वैभव रितेश पवार (2) की मौत हो गई।

घायलों में शामिल हैं ये लोग

  1. जानकी दिनेश पवार (21)
  2. रिनिशा विनोद पवार (18)
  3. रोशन शशादू भोसले (9)
  4. नगेश निवृत्ती पवार (27)
  5. दर्शन संजय वैराळ (18)
  6. आलिशा विनोद पवार (47)

घायलों को पहले आईनॉक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें ससून अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, ये सभी अमरावती के रहने वाले हैं और काम के लिए पुणे आए थे। काम के बाद सभी वापस लौट रहे थे।

नशे में था ड्राइवर, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि डंपर बिल्टवेल एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। डंपर चालक कथित तौर पर नशे की हालत में था। उस पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी डंपर ड्राइवर गजानन शंकर तोत्रे (26) को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

मुंबई में कार ने 4 साल के बच्चे को रौंदा

2 दिन पहले मुंबई से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। जहां फुटपाथ पर खेल रहे एक 4 साल के बच्चे को SUV कार चालक ने रौंद दिया था। हादसे में बच्चे की मौत हो गई थी। मृत बच्चे के पिता भी मजदूरी करते हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में एनकाउंटर : यूपी-पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, गुरदासपुर में चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक

संबंधित खबरें...

Back to top button