ताजा खबरराष्ट्रीय

श्रीराम मंदिर, CM योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, ISI से है कनेक्शन; जानें पूरा मामला

लखनऊ। श्रीराम मंदिर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को यह मेल भेजा गया है। देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गई है। ई-मेल भेजने वाला बदमाश ने खुद को ISI आतंकी संगठन का गुर्गा बताया है। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खुद को बताया ISI का गुर्गा

यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने FIR दर्ज की है। FIR के मुताबिक, भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने ट्विटर पर इस धमकी भरे मेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए यूपी-112 को टैग किया, जिसमें बताया कि जुबेर खान नाम के आरोपी की तरफ से उनको 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था कि सीएम योगी, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना बेहाल कर रखा है। और तुम भी बहुत गो सेवक बने हो। इसलिए सभी को बम से उड़ा दिया जाएगा। साथ ही मेल में आगे लिखा था, अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी उड़ाएंगे। और इन सब की जिम्मेदारी ISI ले रहा है। देखें ट्वीट

सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने की थी मीटिंग

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में सुरक्षा का मुआयना करते हुए हाईलेवल मीटिंग भी की थी। वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सीएम योगी व एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- नए साल पर ISRO सैटेलाइट लॉन्च कर रचेगा इतिहास, चांद-सूरज के बाद अब ब्लैक होल के सामने आएंगे सीक्रेट

संबंधित खबरें...

Back to top button