बॉलीवुडमनोरंजन

Mahima Makwana को मिला अपना पहला ब्रांड एंडोर्समेंट

अपनी डेब्यू फिल्म अंतिम में अपने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकीं महिमा मकवाना अब बतौर ब्रांड एंबेसडर एक प्रतिष्ठित ब्रांड गार्नियर से जुड़ चुकी हैं। गार्नियर के कमर्शियल में उनके साथ डायना पेंटी और साउथ की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरम भी नजर आईं।

नए लुक में नजर आईं महिमा मकवाना

महिमा अपने नए लुक में बेहद शालीन और ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लग रही हैं। क्योंकि, उन्होंने बेहद आकर्षक बालों पर बरगंडी हेयर कलर किया हुआ है। बता दें कि दर्शकों को कमर्शियल में उनके लुक के साथ-साथ अभिनय कौशल भी काफी पसंद आया है। इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व से निश्चित रूप से ये प्रतीत होता है कि वे बहुत ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट हासिल करेंगी!

बालों को भी किया कलर

महिमा मकवाना अपने इस कॉलेबोरेशन के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि इस तरह के प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ना और उनका प्रतिनिधित्व मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अवतार में पसंद करेंगे। क्योंकि, मैंने इस कोलेब के लिए अपने बालों को भी कलर किया है, इसने मेरा लुक काफी अलग है।

महिमा मकवाना ने अपने बालों को कलर किया

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ईद के दिन सलमान खान ‘ईद का चांद’ हो गए? बिना ईदी के ही लौटे फैंस, जानें क्या है वजह

आगे महिमा मकवाना ने बताया कि कमर्शियल के लिए शूटिंग करना भी रोमांचक था क्योंकि, मुझे दो बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला और मुझे बेसब्री से इंतजार है कि मेरे फैंस भी इस कमर्शियल को देखें।

जल्द होगी नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा

महिमा मकवाना नीतीश और अश्विनी अय्यर तिवारी की यंग एडल्ट ड्रामा बस करो आंटी में अहम भूमिका में नजर आएंगी। जो रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित किया जाएगा। बता दें कि महिमा मकवाना के पास कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Case: NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक आरोपी, दावा- सुशांत को ड्रग्स की लत लगाई गई

संबंधित खबरें...

Back to top button