ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में धर्मांतरण करवाने वालों को मिलेगी फांसी की सजा, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि राज्य में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। सीएम ने जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार जबरन धर्म परिवर्तन या दुराचार जैसे अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

जबरन धर्मांतरण और दुराचार पर सख्त कानून

मुख्यमंत्री ने भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “हमारी सरकार किसी भी तरह के जबरन धर्मांतरण या दुराचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। यह समाज के खिलाफ कृत्य हैं और ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा दी जाएगी। हमारी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम महिला सुरक्षा और समाज में धार्मिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है। सीएम ने कहा, “महिला दिवस पर मैं यह भी बताना चाहता हूं कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के खिलाफ हमारी सरकार का रुख बहुत सख्त है। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

सीएम मोहन यादव ने अपने बयान में धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही। उन्होंने बताया कि सरकार धर्मांतरण के मामलों में कानून के तहत सख्त प्रावधान लागू करेगी। मुख्यमंत्री ने महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की कई योजनाओं का भी प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास, पुलिस और ग्रामीण पंचायत विभागों के संयुक्त प्रयासों से कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है।

सीहोर में ई-साइकिल वितरण

सीएम यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिला दिवस के मौके पर सीहोर में 200 से अधिक ई-साइकिल दी गईं। इसके साथ ही, उन्होंने 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के खातों में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा करने की जानकारी दी। उन्होंने उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत नवंबर-दिसंबर में 450 रुपये प्रति सिलेंडर की राशि के साथ 5500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने की बात भी कही।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने महिला दिवस पर ‘लखपति दीदी’ के साथ लगाए पौधे, महिला सशक्तिकरण पर की चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button