
भोपाल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गए हैं। इस बार मेरिट का चयन करने के लिए एनटीए उम्र नहीं लॉटरी का सहारा लेगा। इसके लिए नियम वेबसाइट पर दे दिए गए हैं। दरअसल, अब मेरिट के लिए टाई ब्रेकिंग रूल का प्रयोग किया जाएगा। इसमें विषयों में अंक या परसेंटाइल की स्थितियों में कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से मेरिट या रैंक तय होगी। इसके तहत दो या अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक या परसेंटाइल पर मेरिट इस तरह तय होगी। मालूम हो कि अब तक समान नंबर या परसेंटाइल पर जिस अभ्यर्थी की उम्र ज्यादा होती है उसकी मेरिट ज्यादा होती थी। इस नियम पर अक्सर विवाद होता था।
एक माह में आएगा परिणाम
परीक्षा का रिजल्ट एक महीने 9 दिन में जारी होगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी। रिजल्ट 14 जून को जारी होगा। उल्लेखनीय कि परीक्षा में एक लाख 8 हजार एमबीबीएस की गवर्नमेंट और प्राइवेट सीट्स हैं। इसके अलावा बीडीएस सहित अन्य सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।
देशभर में 554 केंद्र
नीट यूजी के लिए देशभर में 554 केंद्र बनाए हैं। आवेदन के लिए जनरल और एनआरआई का शुल्क 1700, जनरल ईडब्ल्यूएस व ओबीसी की 1600, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व थर्ड जेंडर का शुल्क एक हजार रुपए है। छात्र परीक्षा के लिए आवेदन 9 मार्च रात 11.50 बजे तक कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
अब तक इस तरह से तय होती थी मेरिट
- बायोलॉजी में बॉटनी और जूलॉजी में जिसके अंक ज्यादा उसकी मेरिट ज्यादा
- इसमें समान होने पर कैमेस्ट्री में उच्च अंक या परसेंटाइल का मिलान
- यहां भी एक जैसे नंबर पर फिजिक्स में उच्च अंक या परसेंटाइल।
- उपरोक्त तीनों स्थितियां एक समान रहती है तो फिर मेरिट या रैंक का निर्धारण कंप्यूटर या आईटी के माध्यम से लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा, जिसमें किसी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेप नहीं रहेगा।
सरकार ने अच्छा निर्णय लिया
सरकार द्वारा बहुत अच्छा निर्णय लिया गया है। उम्र से मेरिट का निर्धारण करना गलत था, कई बार इससे विवाद की स्थिति बनती थी। अब किसी को कोई शिकायत नहीं होगी। -डॉ. आकाश सोनी, स्टेट चेयरमैन एपी फाइमा