अंतर्राष्ट्रीय

मास शूटिंग से दहला थाईलैंड… चाइल्ड केयर सेंटर में 22 बच्चों समेत 34 की मौत, हमलावर पूर्व पुलिस अफसर ने खुद को भी गोली मारी

थाईलैंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नोंग बुआ लाम्फु प्रांत के एक चाइल्ड केयर सेंटर में गुरुवार को मास शूटिंग हुई। जिसमें 22 बच्चों समेत 34 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि ये गोलीबारी देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पूर्व पुलिस अफसर ने अपनी पत्नी, बच्चे समेत खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद चीख पुकार मच गई।

‘पहले तो लगा आतिशबाजी हो रही है’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी (पूर्व पुलिस अफसर) को पिछले साल पुलिस बल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि हमलावर ने पहले 8 महीने की गर्भवती एक शिक्षिका सहित 5 कर्मचारियों को गोली मारी। जब फायरिंग शुरू हुई तो लोगों को लगा कि आतिशबाजी हो रही है।

ये भी पढ़ें- मैक्सिको के सिटी हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग, मेयर समेत 18 लोगों की मौत

हमलावर ने अपनी पत्नी-बेटे को भी मार डाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाला आरोपी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था। पूर्व पुलिस अफसर का नाम पन्या कामराब (34 वर्षीय) था। बता दें कि ड्रग्स के एक केस के सिलसिले में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग के बाद कामराब ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपनी पत्नी और बेटे को भी मार डाला।

साल 2020 में भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले थाईलैंड में ऐसी ही सामूहिक गोलीबारी साल 2020 में हुई थी। जिसमें संपत्ति सौदे से नाराज एक सैनिक ने भी ऐसे ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान कम से कम 29 लोग मारे गए थे। जबकि, 57 घायल हुए थे।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button