अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है एस्टेरॉयड, NASA ने जारी की चेतावनी, भारत समेत इन देशों को खतरा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हाल ही में एक खतरनाक एस्टेरॉयड (छोटा ग्रह) को लेकर अहम जानकारी साझा की है। इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 YR4 रखा गया है और वैज्ञानिकों के अनुसार, यह साल 2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है। नासा ने बताया कि इस एस्टेरॉयड के टकराने की संभावना 3.1% है, जो कि एक चिंता का विषय है। हालांकि, वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आने वाले महीनों में इसकी सटीक Trajectory (कक्षा) की निगरानी की जाएगी।

कितना बड़ा है यह एस्टेरॉयड

2024 YR4 की खोज सबसे पहले 27 दिसंबर 2024 को चिली के El Sauce Observatory ने की थी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह एस्टेरॉयड 130 से 300 फीट (40-90 मीटर) चौड़ा हो सकता है। इसकी चमक के आधार पर यह भी माना जा रहा है कि यह एक दुर्लभ धातु से बना हुआ है, जिससे यह ज्यादा घातक हो सकता है।

क्या होगा टकराने का असर

अगर यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराता है, तो इसका प्रभाव बहुत विनाशकारी हो सकता है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इससे होने वाला विस्फोट 8 मेगाटन TNT के बराबर होगा। यह ऊर्जा हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना अधिक होगी। इसका सीधा मतलब है कि किसी बड़े शहर पर गिरने से यह उसे पूरी तरह तबाह कर सकता है।

किन देशों पर सबसे ज्यादा खतरा

नासा और अन्य स्पेस एजेंसियों द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, 2024 YR4 के टकराने का खतरा एशिया के भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों पर सबसे अधिक है। इसके अलावा अफ्रीका के इथियोपिया, सूडान और नाइजीरिया एवं दक्षिण अमेरिका वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर पर खतरा हो सकता है। अगर यह एस्टेरॉयड इनमें से किसी भी घनी आबादी वाले क्षेत्र में गिरता है, तो लाखों लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

कब टकरा सकता है यह एस्टेरॉयड

नासा के अनुसार, 22 दिसंबर 2032 को 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसकी सटीक स्थिति और प्रभाव को लेकर अभी और शोध किए जा रहे हैं।

वैज्ञानिक क्यों हैं चिंतित

प्लेनेटरी सोसाइटी के चीफ साइंटिस्ट ब्रूस बेट्स ने कहा कि, “हम अभी घबराए हुए नहीं हैं, लेकिन जब किसी एस्टेरॉयड के टकराने की संभावना बढ़ती है, तो यह निश्चित रूप से चिंता का विषय बन जाता है।” उन्होंने यह भी बताया कि जैसे-जैसे नए डेटा सामने आएंगे, वैसे-वैसे टकराने की संभावना कम भी हो सकती है।

अब आगे क्या करेगा NASA

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप जल्द ही इस एस्टेरॉयड की बारीकी से निगरानी शुरू करेगा। इंटरनेशनल एस्टेरॉयड वार्निंग नेटवर्क (IAWN) इस पर नजर रख रहा है और समय-समय पर चेतावनी जारी करेगा। वैज्ञानिक 2024 YR4 के रास्ते को बदलने के लिए संभावित डिफ्लेक्शन मिशन (Asteroid Deflection Mission) पर भी काम कर सकते हैं।

फिलहाल वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। अगले कुछ महीनों में इस एस्टेरॉयड की सही स्थिति और प्रभाव को लेकर और जानकारी मिलेगी। अगर इसकी टक्कर की संभावना ज्यादा होगी, तो इसे रोकने के लिए विभिन्न तकनीकों पर काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने छीनी बाबर आजम की कुर्सी, ODI में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने, जानें टॉप-10 में कौन-कौन भारतीय बैटर…

संबंधित खबरें...

Back to top button