पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर के पहले चिंताजनक खबर है। कोरोना वायरस के बदले हुए स्वरूप के कारण नए वैरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट के प्रदेश में अब 21 केस हो चुके हैं। बैतूल के ट्रांसपोर्ट व्यापारी की मौत के बाद आई रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। चिंताजनक बात यह है कि व्यापारी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) के प्रदेश में अब तक 777 केस मिल चुके हैं।
मई के पहले हफ्ते में लगा था दूसरा डोज
बैतूल जिले के चिचोली के रहने वाले 50 वर्षीय दिलीप टोंगसे ट्रांसपोर्ट व्यवसायी थे। उनकी बेटी श्रुति ने बताया कि पापा की 28 मई को कोरोना से मौत हो गई थी। मई के पहले हफ्ते में उन्होंने दूसरा डोज लगवाया था। उनके सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है इसकी अब तक उन्हें जानकारी नहीं मिली है।
सेकंड वेव के दौरान भेजे गए 21 सैंपल्स में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट
कोरोना वायरस के बदले हुए स्वरूप की जांच के लिए हर जिले से मरीजों के रेंडम सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। अब तक प्रदेश भर में 21 सैंपल्स में डेल्टा प्लस की पुष्टि हो चुकी है। भोपाल में 5, रायसेन में 4, उज्जैन, इंदौर में 2-2, अनूपपुर,उमरिया, बुरहानपुर, बैतूल, दतिया, खंडवा, अशोकनगर के एक-एक मरीज के सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है।
डेल्टा प्लस वैरिएंट पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत
जिन मरीजों के सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है उनमें से अशोकनगर के नितिन जैन की की 13 मई को मौत हो गई थी। जबकि उज्जैन की 59 वर्षीय इंद्रकुंवर की 23 मई और बैतूल के चिचोली कस्बे के रहने वाले 50 वर्षीय दिलीप की 28 मई को मौत हो गई थी। हाल ही में आई रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
मप्र में वैरिएंट ऑफ कंसर्न के मामले
वैरिएंट केस
डेल्टा 677
अल्फा 79
डेल्टा प्लस 21
कुल 777
(वैरिएंट ऑफ कंसर्न केस)