
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा देवास से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि ओएलएक्स के माध्यम से पहले सिर्फ आईफोन खरीदने के लिए ग्राहकों से संपर्क करता था। जब ग्राहक आरोपी को मोबाइल दिखाने आता था तो वह फोन लेकर फरार हो जाता था।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को देवास से गिरफ्तार किया है, उसके पास से कुल 9 आईफोन बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी द्वारा इन आईफोन को खरीदने के बाद मुंबई गुजरात वा कई अन्य शहरों में बेच दिया जाता था। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कुल 7 शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
#इंदौर में चोर को था आईफोन का शौक, #OLX पर फरियादियों को iphone खरीदने का देता झांसा, फिर ग्राहक बनकर मोबाइल लेकर हो जाता फरार, आरोपी को #देवास से किया गिरफ्तार, देखें #VIDEO #IPhone #Mobile #IndoreCrimeBranch @dcpcrimeindore@IndoreCrime #CrimeBranch #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/xyIRuWURMf
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 26, 2023
आरोपी ग्राहक बनकर आता और मोबाइल लेकर फरार हो जाता
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच को ओएलएक्स के माध्यम से मोबाइल खरीदने की इच्छा जाहिर करने वाले एक आरोपी खिलाफ कल शाम शिकायतें मिली थी। आरोपी पहले उन्हें ओएलएक्स के माध्यम से शहर के किसी भी स्थान पर बुलाता था। पैसे की लेनदेन की बात करते-करते मोबाइल लेकर फरार हो जाता था। क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के बाद आरोपी शानू उर्फ शाहबाज अली पिता जाहिद अली निवासी कानपुर जो की वर्तमान में देवास जिले में रह रहा था।
क्राइम ब्रांच को मिले 9 आईफोन
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके के पास से ओएलएक्स के माध्यम से शिकायतकर्ताओं के कुल 9 आईफोन क्राइम ब्रांच को मिले हैं। वहीं आरोपी ने यह भी बताया कि वह धोखाधड़ी करने के बाद सूरत व मुंबई जाकर इन मोबाइलों को बेच दिया करता था पुलिस आरोपी की डिमांड लेकर उनसे अन्य जानकारी जुटा रही है
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर में सब रजिस्ट्रार के घर में लूट की कोशिश, चारों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को हजम नहीं हुई चोरों की कहानी…