
भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस समिट में दुनिया भर के राजनयिक और उद्योगपति शामिल होंगे, जिससे प्रदेश में निवेश को नया आयाम मिलेगा। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बैठक कर समिट की तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी सुचारू रूप से निभाने के निर्देश दिए।
अनुराग जैन ने दिए ये निर्देश
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भोपाल में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर भोपाल एवं पुलिस-कमिश्नर को निर्देशित किया कि जीआईएस के दौरान होने वाली परीक्षाओं में कोई अवरोध नहीं हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाये, कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक जाने से वंचित न रह जाये। उन्होंने यातायात व्यवस्था, पार्किंग, ई-बस, ई-कार्ड, बैठक व्यवस्था, होटल, स्वास्थ्य सेवाएं, मेहमानों के भोजन, आकस्मिक प्लान और प्रधानमंत्री के आगमन-प्रस्थान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को समझकर निर्वहन करें और टीम वर्क के साथ कार्य करें, जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिल सके।
राजनयिक कोर की भागीदारी
इस समिट में जर्मनी, जापान, स्विट्जरलैंड और मलेशिया के महावाणिज्य दूतों समेत कई देशों के मिशन प्रमुख भाग लेंगे। इसके अलावा, यूनाइटेड किंगडम, पोलैंड, नीदरलैंड और कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक भी उपस्थित रहेंगे। नेपाल, मोरक्को, जिम्बाब्वे, अंगोला और बुर्किना फासो के राजदूतों के साथ-साथ रवांडा, सेशेल्स, जमैका, लेसोथो और युगांडा के उच्चायुक्तों ने भी अपनी उपस्थिति पर सहमती दी है।
इन विदेशी उद्योगपतियों की भागीदारी
इस समिट में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कौमे, डब्ल्यूएआईपीए के उप कार्यकारी निदेशक दुष्यंत ठाकोर, जेट्रो (जापान) के हिरोयुकी कितामुरा, और जर्मन ट्रेड एंड इन्वेस्ट की सीमा भारद्वाज प्रमुख रूप से भाग लेंगे। इसके साथ ही इतालवी व्यापार एजेंसी, कनाडा की व्यापार आयुक्त सेवाएं, ऑस्ट्रेड (ऑस्ट्रेलिया) और मैट्रेड (मलेशिया) के भी वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत-जर्मन आर्थिक सहयोग में विशेषज्ञता रखने वाले आईजीसीसी और जीआईआईसी के प्रबंध निदेशक स्टीफन हालुसा भी हिस्सा लेंगे।
रूस और जिम्बाब्वे के बड़े प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) के अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, इंडो-पोलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईपीसीसीआई) के अध्यक्ष जेजे सिंह और कोरिया में भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसीके) के चेयरमैन रमेश अय्यर भी उपस्थित रहेंगे। रूस की ओर से उल्यानोवस्क क्षेत्र के गवर्नर रुस्किख एलेक्सई यूरेविच समिट में शामिल होंगे, जबकि जिम्बाब्वे का नेतृत्व उद्योग और वाणिज्य उप मंत्री राज मोदी करेंगे।
One Comment