राष्ट्रीयव्यापार जगत

1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं ये 12 नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्त हो रहा है। वहीं 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2022-23 शुरू होने जा रहा है। ऐसे में नए वित्त वर्ष में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं किन नियमों में और क्या बदलाव होने जा रहे हैं…

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में बदलाव

1 अप्रैल से लागू होने वाले नियमों में अब ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट अकाउंट, सीनियर सीटिजन सेविंग्स स्कीम और मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट ओपन करना होगा। पोस्ट ऑफिस जाकर कैश में ब्याज का पैसा नहीं ले सकते। सेविंग खाते से लिंक कराने पर ब्याज का पैसा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर हो जाएगा।

बैंक खातों का KYC

31 मार्च तक बैंक खाते का केवाईसी पूरा करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपका खाता बंद हो सकता है।

एक्सिस बैंक और PNB के नियमों में बदलाव

1 अप्रैल 2022 से एक्सिस बैंक के सैलरी या सेविंग अकाउंट पर नियम बदलने जा रहे हैं। बैंक ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी है। वहीं 1 अप्रैल से पंजाब नेशनल बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) को लागू कर रहा है। 4 अप्रैल से 10 लाख और उससे अधिक के चेक के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

PF खाते पर टैक्‍स

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नए आयकर नियमों को लागू करने का फैसला लिया है। EPF खाते में 2.5 लाख रुपये तक टैक्‍स फ्री योगदान का कैप लगाया जा रहा है। अगर इससे ऊपर योगदान किया तो ब्‍याज आय पर टैक्‍स लगेगा। वहीं सरकारी कर्मचारियों के GPF में टैक्‍स फ्री योगदान की सीमा 5 लाख रुपये सालाना है।

म्यूचुअल फंड में निवेश के नियम

1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भुगतान चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी भौतिक माध्यम से नहीं कर पाएंगे। 1 अप्रैल 2022 से म्‍यूचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए आपको सिर्फ यूपीआई अथवा नेटबैंकिंग के जरिये ही भुगतान करना होगा।

GST का नया नियम

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने GST के तहत ई-चालान जारी करने के लिए टर्नओवर सीमा को पहले तय सीमा 50 करोड़ रुपये से घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया है। ये नियम भी एक अप्रैल 2022 से लागू हो जा रहा है।

सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल FD बंद

कोविड -19 महामारी के दौरान सीनियर सिटीजन्स के लिए कई बैंकों ने स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा फायदा मिल रहा है। हालांकि अब कुछ बैंक इस योजना को बंद कर सकती है।

क्रिप्टोकरेंसी पर नया नियम

1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। बजट में वित्त मंत्री ने कहा था कि सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) या क्रिप्टो एसेट पर 30% टैक्स लगेगा, अगर उसे बेचने पर फायदा होता है। इसके अलावा, जब-जब कोई क्रिप्टो एसेट बेचा जाएगा, तब-तब उसकी बिक्री का 1% टीडीएस कटेगा।

घर खरीदारों को लगेगा झटका

1 अप्रैल से घर खरीदना महंगा हो जाएगा. केंद्र सरकार पहली बार घर खरीदने वालों को धारा 80EEA के तहत टैक्स छूट का फायदा देना बंद करने जा रही है।

दवाइयां हो जाएंगी महंगी

1 अप्रैल से पेन किलर, एंटीबायोटिक्स, एंटी-वायरस जैसी कई दवाइयों की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद करीब 800 से ज्यादा दवाइयों की कीमतों में इजाफा हो जाएगा।

गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा

हर महीने की तरह ही अप्रैल के पहले दिन गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है। इन दिनों पेट्रोल डीजल और LPG के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल में एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होगी।

पैन-आधार लिंकिंग

31 मार्च 2022 तक अपने पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक नहीं करते हैं, तो 1 अप्रैल से आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इसके साथ ही आपसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। हालांकि सरकार ने अभी जुर्माने की राशि का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- 31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान; Check List से मिलाएं क्या बाकी है

संबंधित खबरें...

Back to top button