
उज्जैन। महाकाल मंदिर में अब कभी भी लाइट नहीं जाएगी। इसके लिए मंदिर परिसर में एक नया विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है। जिसका बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल ने शुभारंभ किया है।
45 लाख की लागत से बना नया सब स्टेशन
महाकाल मंदिर फेज वन के काम पूरे होने के बाद अब फेज टू के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत महाकाल मंदिर परिसर में जूना महाकाल के समीप 630 किलो वाट का एक नया विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है। इसके बन जाने से अब महाकाल मंदिर और परिसर में जलने वाली लाइट कभी भी बंद नहीं होगी। इस सब स्टेशन को बनाने में करीब 45 लाख रुपए की लागत आई है।
#उज्जैन : #महाकाल_मंदिर में अब कभी बिजली नहीं जाएगी। मंदिर परिसर में बने नए #विद्युत_सब_स्टेशन का महापौर #मुकेश_टटवाल ने किया शुभारंभ।#Ujjain #Mahakal #Electricity @Energy_MPME @iMukeshTatwal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vrdwRK8dSb
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 26, 2023
बिजली सप्लाई की समस्या होगी दूर : निगम कमिश्नर
बुधवार दोपहर को महापौर मुकेश टटवाल ने इसका पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया। इस दौरान निगम कमिश्नर रोशन सिंह और महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल मौजूद रहे। निगमायुक्त रोशन सिंह ने बताया कि इस अत्याधुनिक सब स्टेशन के बन जाने से बिजली सप्लाई की समस्या दूर हो जाएगी।
(इनपुट-संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ निजी होटल संचालक हुए लामबंद, फायर एनओसी अनिवार्य करने का मामला