
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने मुंबई में बेहद साधारण तरीके से सात फेरे लिए हैं। बता दें कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी के बाद सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने बाहर आकर मीडिया को मिठाइयां बांटी हैं।
शादी में खास लोग हुए शामिल
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए हैं। फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर सिर्फ 100 लोग ही शामिल हुए। शादी में आए सभी मेहमानों के हाथ में रेड बैंड बांधा गया है, जिससे पता चलता रहे कि ये इनवाइटेड हैं। इस बैंड के बिना कोई अंदर नहीं जा सकता। वहीं, वेडिंग वेन्यू के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी गई है।

IPL के बाद होगा रिसेप्शन
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आईपीएल खत्म होने के बाद होगा। इसमें सभी क्रिकेटर्स शामिल होंगे। बता दें कि शादी में सभी क्रिकेटर्स शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि इस समय सभी भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज में बिजी हैं।
हनीमून पर नहीं जाएगा कपल
शादी के बाद अथिया शेट्टी और केएल राहुल हनीमून पर नहीं जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे। केएल राहुल अपने अगले टूर्नामेंट के लिए जाएंगे, वहीं अथिया अपने नए वेंचर लॉन्च के लिए तैयार हैं।
https://www.instagram.com/p/CnwfZUNKz-o/?utm_source=ig_web_copy_link
अजय देवगन ने कपल को दी बधाई
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी से पहले अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अथिया और केएल राहुल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे प्यारे दोस्त सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को उनकी बेटी अथिया शेट्टी की केएल राहुल से शादी के लिए बधाई। कपल को मेरी तरफ से सुखद शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं। और अन्ना इस मौके पर आपके लिए स्पेशल शाउट-आउट।
Congratulations to my dear friends @SunielVShetty & #ManaShetty for their daughter @theathiyashetty’s marriage to @klrahul. Here’s wishing the young couple a blissful married life. And, Anna, here’s a special shout-out to you on this auspicious occasion.
❤️ Ajay pic.twitter.com/n2po9KfPdo— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 23, 2023
ये भी पढ़ें- महाठग सुकेश चंद्रशेखर के नए लेटर में खुलासा, लिखा- नोरा चाहती थीं मैं जैकलीन को छोड़ दूं, करती थीं ब्रेनवॉश…