
इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर दंपति के घर देर रात चोरों ने धावा बोला। चोर जब वारदात को अंजाम देने पहुंचे तो खिड़कियां बड़ी मजबूती से लगी थी। एक भी स्क्रू नहीं खुल रहे थे। चोरों ने पहले तो पानी डालकर स्क्रू को ढीला किया। फिर जैसे ही स्क्रू फ्री हुए तो ग्रिल सहित खिड़की उखाड़ी और घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
घटना के समय परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। चोरों द्वारा 20 लाख रुपए का सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ किया गया। घटना के बाद इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कुछ बदमाश कैद हुए हैं। इन आरोपियों द्वारा एक ही रात में अलग-अलग 6 मकानों में वारदात को अंजाम दिया गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शादी समारोह में गए हुए थे डॉक्टर दंपति
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि एक रात में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के 6 मकानों में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें अलका लोखंडे निवासी लोकमान्य नगर डॉक्टर दंपति के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लोखंडे दंपति शादी समारोह में शामिल होने शहर के बाणगंगा इलाके में गए हुए थे। तभी रात 12 बजे के लगभग डॉक्टर दंपति घर लौट आए। देखें वीडियो…
#इंदौर : #डॉक्टर_दंपति के घर में चोरों ने बोला धावा, 20 लाख के #सोने_चांदी और नकदी पर किया हाथ साफ। चोरों से स्क्रू नहीं खुले तो पहले पानी डाला फिर ग्रिल सहित उखाड़ी खिड़की, #सीसीटीवी_कैमरे में कैद हुए बदमाश, देखें #VIDEO #Indore @comindore #Robbery @CP_INDORE @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/MrTIkcJjR0
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 25, 2023
खिड़की से घर में घुसे चोर
अल सुबह 4 से 5 बजे के लगभग कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुसे और खिड़की खोलने का प्रयास किया। लेकिन, स्क्रू नहीं खुल रहे थे। इस पर चोरों ने स्क्रू को ढीला करने के लिए पहले सभी पर पानी डाला और जब सभी स्क्रू ढीले हो गए तो उन्हें खोलकर ग्रिल निकाली। फिर घर में दाखिल होकर अलमारी में रखा हुआ सोना-चांदी सहित नdद रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इस घर के इलाके अन्य 6 घरों में भी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की माने तो चोर की संख्या 3 या तीन से अधिक हो सकती है। पुलिस शहर के बाहर की गैंग पर भी निगाहें बनाई हुई हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- पंजाब हथियार खरीदने इंदौर आए थे शिशु गैंग के सदस्य, शेरा गैंग है दुश्मनी; क्राइम ब्रांच निकल रही गैंगस्टर की कुंडली
One Comment