इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मौत के बाद अस्पताल में रखी हुई बॉडी हुई गायब, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पहुंची तो प्रबंधन ने मानी गलती; जानें कहां भेज दिया था शव

इंदौर। शहर के अरविंदो अस्पताल में रखा एक शव रातों रात मर्चुरी से गायब हो गया। मौत के बाद रात में मरीज के शव को परिजन द्वारा अस्पताल में रखा गया। सुबह जब परिजन शव को लेने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आपने मरीज के शव को कहा रखा था वो तो मर्चुरी में है ही नहीं। परिजनों द्वारा अपने मृत व्यक्ति के पेपर और जो रसीद अस्पताल में शव रखते समय दी गई थी वो भी प्रबंधन को दिखाई। लेकिन, अस्पताल प्रबंधन नहीं माना।

परिजनों ने हंगामा किया तो पता चला कि शव किसी और को दे दिया

रविवार सुबह परिजनों ने अस्पताल में आकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा परिजनों के बातचीत के बाद परिवार ने भर्ती से लेकर मर्चुरी में रखते समय के सभी कागजात पुलिस को दिखाए। पुलिस ने कुछ 3 घंटों में इस बात की जानकारी जुटाई की शव मर्चुरी से कहा गायब हो गया है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिवार को बताया की शव तो और किसी को दे दिया है। अब पुलिस और मृतक के परिजन शव का इंतजार कर रहे हैं।

अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा था शव

दरसल, इंदौर के समीप रहने वाले 26 साल के गुलाब छाडीया पिता सुभाष को डेंगू हो गया था। जिसके बाद उसे इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तीन बाद गुलाब की शनिवार देर रात मौत हो गई। देर रात हुई मौत के कारण परिवार ने गुलाब के शव को घर नहीं ले गए और उसे अरविंदो अस्पताल के मर्चुरी रूम के फ्रीजर में रखवा दिया। रविवार सुबह परिजन अस्पताल में मृतक के शव गुलाब को लेने पहुंचे तो शव मर्चुरी से गायब था।

प्रबंधन का कहा था कि गुलाब का शव है ही नहीं। उन्होंने उसे मर्चुरी में जमा करवाया ही नहीं। यह सुन परिवार के सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने इसके बाद प्रबंधन पर कई आरोप लगाए और अस्पातल में काफी देर हंगामा भी हुआ। हंगामें की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया।

बड़वाह भेज दिया शव

पुलिस के अधिकारियों को परिजनों द्वारा सभी तरह के कागजात और मृतक गुलाब के एडमिट करने से लेकर उसे मर्चुरी के फ्रीजर में रखने के सभी कागज दिखाए। पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जब प्रबंधन से बात की तो जानकारी लगी की गुलाब का शव बड़वाह से आए किसी मरीज के परिजन को दे दिया है। पुलिस द्वारा 3 घंटों के अंदर लापता शव की जानकारी निकाल अब बड़वाह ले जाने वाले व्यक्तियों से संपर्क किया। गुलाब के शव को वापस लाने की जानकारी मिल रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें-  इंदौर : डॉक्टर दंपति के घर 20 लाख की चोरी, स्क्रू नहीं खुले तो पहले पानी डाला, फिर ग्रिल सहित उखाड़ी खिड़की; CCTV में कैद हुए बदमाश

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button