इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर चोरी, 14 लाख के जेवर के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की कालानी नगर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सहित सुनार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों के पास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं।

14 लाख के जेवर हुए थे चोरी

दरसअल, इंदौर की कालानी नगर में दिनांक 18 नवंबर 2023 की दरमियानी रात रिटायर बैंक मैनेजर के सूने मकान की खिड़की तोड़कर चोर घुस गए। आरोपी द्वारा घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे। जेवरात की कीमत 14 लाख रुपए है। फरियादी विष्णुकांत ओझा द्वारा पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को गई गई थी। देखें VIDEO

चोर के साथ सुनार भी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर महेश उर्फ बकरी को दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी बकरी ने आधा माल सुनार देवेंद्र प्रजापत को देना कुबूल किया। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी बकरी और सुनार देवेंद्र को 14 लाख रुपए की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत… मां के शव के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button