
मंगलवार रात सदर चौपाटी पर एक युवती ने खूब हंगामा मचाया। युवती हर किसी से लड़ने को तैयार थी। पहले तो उसने एक व्यापारी से विवाद शुरू किया, जब समझाइश देने मौके पर पुलिस पहुंची तो वह पुलिस से भी उलझ गई।
सबको देख लूंगी
युवती को चींखता देख चौपाटी के पास काफी भीड़ एकत्रित हो गई। उसे समझाइश देने कुछ लोग आगे आए तो चिल्लाकर कहने लगी, ”तुम हो कौन…जिसे बुलाना है बुला लो, सबको देख लूंगी”। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती नशे की हालत में थी। मामला बिगड़ता देख महिला पुलिस बल को बुलाकर युवती को थाने ले जाया गया।
पुलिस को भी दी धमकी
अभद्रता करने वाली युवती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब युवती सदर में एक दुकानदार से अभद्रता करने लग गई। यहां वह समझाइश दे रहे पुलिस आरक्षक को भी धमकी भरे अंदाज में देख लेने की बात करती नजर आ रही है। इसपर प्रधान आरक्षक को भी गुस्सा आ गया, प्रधान आरक्षक ने भी युवती का नशा उतार देने की बात कही। बाद में महिला पुलिस ने मोर्चा संभाला। देंखें वायरल वीडियो…
#वायरल_वीडियो : देर रात सदर चौपाटी में युवती ने जमकर किया हंगामा, पुलिस से भी उलझी। #JabalpurNews #ViralVideo #SadarChowpatty #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HCnZR6Pf0z
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 23, 2022
ये भी पढ़ें – ग्वालियर में युवतियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा