
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर इलाके में बदमाशों द्वारा गाड़ियां चोरी करने का वीडियो सामने आया है। इसमें बदमाश आधा दर्जन की संख्या में सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। बदमाश इतने बेखौफ थे कि वह रात में हथियार लेकर नंदा नगर इलाके में पहुंचे थे और गाड़ी चोरी करते हुए साफ दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
गाड़ी चोरी का वीडियो हुआ वायरल
नंदन नगर इलाके में आधा दर्जन बदमाशों द्वारा गाड़ी चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। घटना का सामने आए सीसीटीवी में बदमाश 6 से अधिक की संख्या में पहुंचे थे, जहां उन्होंने नंदा नगर रोड नंबर 28 पर रहने वाले राजकुमार रघुवंशी की बाइक को चोरी किया और ले जाते हुए नजर आए। चोर इतने बेखौफ थे की मौके पर खड़ी कई बाइकों के उन्होंने ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जो बाइक के ताला आसानी से टूट गया। वह तुरंत लेकर वह फरार हो गए।
#इंदौर : #परदेशीपुरा_थाना क्षेत्र के नंदा नगर इलाके में #बदमाशों के गाड़ियां #चोरी करने का #वीडियो आया सामने, आधा दर्जन बदमाश #गाड़ी_चोरी करते हुए #CCTV_कैमरे में हुए कैद, तलाश में जुटी #पुलिस, देखें VIDEO | #Pardeshipurapolicethana #IndorePolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qsyHrhWRCv
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 11, 2023
बाइक पर आए थे बदमाश
घटना के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जहां आरोपियों की तलाश जुटी है। वहीं बदमाश सभी बाइक पर सवार होकर आए थे। सभी के हाथों में हथियार होने की बात भी सामने आ रही है। बेखौफ बदमाश रातों में गाड़ियां चुरा रहे हैं और पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का मानना है कि जल्द फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: BJP युवा मोर्चा में अनुशासन तार-तार : इंदौर में कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष को पीटा, मामले ने पकड़ा तूल, नोटिस जारी