
पांढुर्ना। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले की नगर पालिका के सीएमओ नितिन बिजवे के घर में हुई चोरी के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीएमओ ने घर में हिडन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, जिससे चोर का पता चला। इस घटना में चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि नगर पालिका का स्थाई कर्मचारी ही निकला।
इस वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब लगातार हो रही चोरी परेशान होकर सीएमओ ने घर में हिडन सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिसमें चोर कैद हो गया।
कर्मचारी ने ही चुराए 25 हजार
सीएमओ नितिन बिजवे ने बताया कि उनके घर में अलमारी और पर्स से नकद राशि पिछले कुछ दिनों से कम मिलने लगी थी, जिससे उन्हें चोरी की शंका हुई। उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, वहीं जांच में पता चला कि नगर पालिका कर्मचारी गणेश निनावे ने 27 अगस्त से 31 अगस्त तक 5 दिनों में घर से 25 हजार रुपए चुराए थे।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सीएमओ नितिन बिजवे की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारी गणेश निनावे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सीएमओ ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं, जिसमें कर्मचारी को चोरी करते हुए देखा जा सकता है। अब चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, IndiGo विमान में मिली बम की सूचना