ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बीएसएनएल के मप्र में बढ़े 3 लाख ग्राहक, महंगे टैरिफ से प्राइवेट कंपनियों को झटका

राजीव सोनी-भोपाल। बीएसएनएल एकाएक मध्यप्रदेश सहित देश भर के मोबाइल यूजर्स की पसंद में शामिल हो गई है। पिछले 3 महीने में ही मप्र के 3 लाख नए कस्टमर बीएसएनएल से जुड़े, देश भर में यह संख्या करीब 30 लाख हो गई है। इनमें मोबाइल पोर्ट कराने वाले सब्सक्राइबर्स ज्यादा हैं। इसके पीछे बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान और हाई स्पीड 4 जी नेटवर्क है। महंगे टैरिफ के चलते जियो,एयरटेल और वीआई से कस्टमर्स टूटने लगे हैं। स्वदेशी टेक्नोलॉजी की दम पर यह कमाल सामने आया है। वहीं, दूरसंचार विभाग मप्र के दूरस्थ गांवों तक 5 हजार मोबाइल टावर्स भी लगा रहा है।

टाटा, आईटीआई और सी-डॉट की टेक्नोलॉजी

केंद्र सरकार ने बीएसएनएल की सेवाएं सुधारने देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर दूरसंचार कंपनियों की मदद ली है। इसमें टाटा, सी-डॉट, आईटीआई और तेजल जैसी देश की कंपनियों ने अपनी स्वदेशी टेक्नोलॉजी विकसित की है। इस साल के अंत तक 4 जी और नए साल में 5 जी लॉन्च करने का प्लान है। अब बीएसएनएल का फोकस नेटवर्क की मजबूत करने पर है।

सीधी बात…राधेश्याम परमार, मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल मप्र.

  • नई टेक्नोलॉजी से मप्र में क्या बदलाव आएगा? – साल के अंत तक गांवों में भी बेहतरीन नेटवर्क मिलेगा। हम 5 हजार नए 4 जी टॉवर्स लगा रहे है।
  • बीएसएनएल के यूजर्स बढ़ने की मुख्य वजह? – कस्टमर्स को सबसे कम दामों पर बेहतर सेवाएं मिल रही हैं।
  • मप्र और अन्य राज्यों में कितने कनेक्शन बढ़ गए? – तीन महीने में करीब 30 लाख कनेक्शन बढ़े। इनमें मप्र के ही 3 लाख कस्टमर्स हैं।
  • कमजोर नेटवर्क के चलते बीएसएनएल की इमेज कैसे सुधारेंगे? – गुणवत्ता सुधारने और 4 जी टेक्नोलॉजी पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

कस्टमर ने कहा

मैं पहले आइडिया और फिर वीआई का कस्टमर था। पोस्टपेड में बिल ज्यादा होने और प्री पेड प्लान महंगे होने से नंबर पोर्ट कराया। – हरेंद्र सिंह

संबंधित खबरें...

Back to top button