इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Ujjain News : तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत, 5 घायल

उज्जैन। महाकाल मंदिर में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच एक हादसा हो गया। मंदिर के गेट नंबर चार की दीवार अचानक गिर गई। मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला और 3 साल की मासूम को इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे

उज्जैन कलेक्टर प्रदीप शर्मा और एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन ने तुरंत ही घायलों को मलबे से निकाला और एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

तेज बारिश के बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस, मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। तेज बारिश के बीच घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायल गंभीर थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

फैरी लगाकर सामान बेचने वाले दबे

उज्जैन में मूसलाधार बारिश के चलते महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के पास दीवार ढह गई। यह दीवार बड़े गणेश वाला रोड पर स्थित थी। हादसे के समय कई लोग फैरी लगाकर सामान बेच रहे थे, जो दीवार ढहने के कारण मलबे में दब गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

छाता लेकर खड़े हुए थे लोग

घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बहुत तेज बारिश हो रही थी। हम छाता लेकर गेट नंबर चार के गेट पर खड़े हुए थे। तभी अचानक दीवार गिर गई, जिससे दो महिला और एक बच्चा दीवार के नीचे दब गया था। दीवार गिरने के कारण और कितने श्रद्धालु घायल हुए इसकी जानकारी महिला को नहीं है। शहर में शुक्रवार सुबह से बादल छाए थे। दोपहर बाद तेज बारिश हुई और रात में तेज पानी गिरने लगा।

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई : क्लर्क को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, टीचर से इस काम के बदले मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button