राष्ट्रीय

आतंकी याकूब की कब्र पर सियासत: भाजपा का आरोप- उद्धव राज में मजार में बदली कब्र, बोले- देश से माफी मांगें ठाकरे-पवार-राहुल

मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र को लेकर सियासी लड़ाई शुरू हो गई है। भाजपा नेता राम कदम ने याकूब मेमन की कब्र की तस्वीर शेयर कर दावा किया है कि, उद्धव सरकार के कार्यकाल में याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और लाइट्स से सजाया गया है। वहीं राम कदम के सवाल उठाए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने कब्र से LED हटवा दी है।

भाजपा ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर राम कदम ने कहा कि, गुनहगार याकूब की कब्र को क्यों सजाया गया है? जो शख्स सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था, उसकी कब्र को इतना सम्मान क्यों दिया जा रहा है? याकूब 1993 बम ब्लास्ट के दोषी रहा है और उसे सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।

कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जब सीएम थे, उस दौरान याकूब की कब्र को मजार में बदल दिया गया। कदम ने इसे लेकर शरद पवार, राहुल गांधी व उद्धव ठाकरे से देश से माफी मांगने को कहा है। याकूब को सात साल पहले 2015 में नागपुर की जेल में फांसी दी गई थी।

दाऊद का फाइनेंशियल काम देखता था याकूब

1993 मुंबई बम ब्लास्ट का दोषी याकूब चार्टर्ड अकाउंटेंट था। CBI चार्जशीट के मुताबिक याकूब दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन के आतंकी संगठन के फाइनेंस का काम देखता था। वह धमाकों की साजिश में शामिल था। CBI ने 1994 में याकूब को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।

2013 में सुप्रीम कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया और फांसी की सजा सुनाई, जिसके बाद 2015 में नागपुर जेल में याकूब को फांसी दी गई।

ये भी पढ़ें- NIA की बड़ी घोषणा: दाऊद का ठिकाना बताओ और 25 लाख रुपए नकद पाओ, छोटा शकील पर 20 लाख का इनाम

मुंबई बम ब्लास्ट में मारे गए थे 257 लोग

मुंबई में 12 मार्च 1993 को भीड़ भरी 12 जगहों पर हुए ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हो गए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की 28 मंजिला इमारत की बेसमैंट में भी ब्लास्ट हुआ था। इसमें 50 लोग मारे गए थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button