ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘आदर्श’ की दुर्गति : उखड़ी सड़कें, टूटे शौचालय और बदहाल स्कूलों के पीएम आदर्श ग्राम

ग्राउंड रिपोर्ट: ‘पीपुल्स समाचार’ की पड़ताल में सामने आया सिरोली के विकास का सच

धर्मेन्द्र त्रिवेदी-ग्वालियर। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में चिन्हित अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य 18 गांवों को 3.60 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे। राशि तो खर्च हो गई, लेकिन इन गांवों में न तो स्कूल सुधरे और न ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुईं। दिखावे के लिए कुछ दीवारों पर रंग रोगन करके अधिकारियों ने गांवों को आदर्श बना दिया है। पीपुल्स समाचार की टीम शनिवार को पीएम आदर्श ग्राम सिरोली पहुंचीं और दोपहर 1 से 3.30 बजे तक टीम यही रही।

यहां वर्तमान सरपंच के घर के पास 1.28 करोड़ रुपए से तैयार नल-जल योजना की लाइन फूटने से गड्ढा हो गया था। पंचायत को मिले 20 लाख रुपए में से 8 लाख रुपए खर्च कर दिए गए हैं। रामनगर प्राइमरी स्कूल का फर्श वर्षों पुराना है, शौचालय पर ताला लगा था। यहां तालाब तो है पर अपशिष्ट मिलने से इसमें नहा नहीं सकते। विजयपुर स्कूल में कक्षाओं के बाहर गंदगी मिली । सरपंच मीरा हैं पर काम उनके पति संभालते हैं।

राशि से ये काम होने थे

दरअसल, प्रधानमंत्री के नाम पर गांवों को आदर्श बनाने के लिए विशेष मद से राशि आवंटित की गई थी। 18 गांवों के लिए इस विशेष योजना की राशि आई। चिन्हित गांवों में पुताई, वॉल पुट्टी सहित बच्चों की रुचि के संसाधन विकसित होने थे। प्रशिक्षण दिलाकर ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाना था।

ये हैं वे गांव जिनको मिला पैसा

  • जनपद पंचायत डबरा: समूदन, धमनिका, जंगीपुर और बड़ी अकबई ।
  • जनपद पंचायत मुरार: भवनपुरा, गणपतपुरा, कृपालपुर, चकमहरौली, करिगवां, अडूपुरा, सिरोली और हस्तिनापुर।
  • जनपद पंचायत भितरवार: पीपरी का पुरा, चक शंकरपुर, दुबही, आदमपुर।

छोटे-छोटे काम हो जाएं तो गांव सुंदर दिखने लगेगा

हमारी पंचायत में अगर व्यवस्थित नालियां, स्कूल का सौंदर्यीकरण, छोटे छोटे काम हो जाएं तो गांव साफ सुथरा दिखने लगेगा। स्कूल में बच्चों को आकर्षित करने वाली वस्तुएं लगें, फर्श अच्छा हो जाए । -गोपाल जोशी (परिवर्तित नाम) सिरोली पंचायत

13 लाख रुपए खाते में हैं, शांतिधाम का मार्ग बनाएंगे

हमारी पंचायत में आई राशि में से 8 लाख रुपए ही खर्च हुए हैं। 13 लाख रुपए खाते में हैं। अब इस राशि से शांतिधाम के मार्ग का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। -वीरेन्द्र सिंह, सचिव सिरोली

नल-जल योजना तैयार, युवाओं को प्रशिक्षण दिलाएंगे

1.28 करोड़ रुपए की नल-जल योजना तैयार हो गई है, पाइप लाइन फूटने से कहीं-कहीं पानी निकल रहा है, इसको सही कराना है। अनुसूचित जाति के युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी कर रहे हैं। गांव में अन्य काम भी कराए जाएंगे। -कोकसिंह, सरपंच पति

गांव की पूरी स्थिति देखकर विकास कार्य कराए जाएंगे

सिरोली सहित अन्य गांवों में भी हम यही प्राथमिकता रख रहे हैं कि जहां विकास की ज्यादा आवश्यकता है, फंड का उपयोग वहीं किया जाए। गांव की स्थिति की पूरी जानकारी लेकर काम कराए जाएंगे। -विवेक कुमार, सीईओ, जिला पंचायत

संबंधित खबरें...

Back to top button