जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बुक लवर्स का जुनून नई पीढ़ी के लिए बन रहा मिसाल, जुड़ रहे मेंबर

जबलपुर और बनारस की दो दोस्तों ने मिलकर बनाया द पेज टर्नर क्लब

हर्षित चौरसिया/जबलपुर। किताबों को पढ़ने का शौक रखने वाले बुक लवर्स को जोड़ने के लिए शहर की महिला होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. शिवा सिंह पंडित और बनारस निवासी सीए नैंसी खेमका ने द पेज टर्नर क्लब बनाया। क्लब के नियमों के मुताबिक एक माह में एक मेंबर को एक बुक पढ़ना है और यदि वह बुक नहीं पढ़ पाता है तो उसे सजा के तौर पर दूसरे शहरों में बैठे मेंबरों को उनकी इच्छा के मुताबिक चॉकलेट या पेस्ट्री खिलाना होती है। इस क्लब में सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली, केरल, बेंगलुरु सहित प्रदेश के कुछ जिलों से बुक लवर्स मेंबर के रूप में जुड़ चुके हैं।

ऐसे आया आइडिया

क्लब की प्रमुख मेंबर डॉ. शिवा ने बताया कि वे पेशे से चिकित्सक हैं इसी तरह अन्य क्षेत्रों में लोग जो कि किताब पढ़ने का शौक रखते हैं, लेकिन व्यस्तता के बीच वे किताब नहीं पढ़ पाते हैं। ऐसे में उन्हें आॅनलाइन क्लब बनाने का आइडिया आया। उन्होंने अपने साथ अपनी फ्रेंड को जोड़ा और सोशल मीडिया पर इसे सर्कुलेट किया, जिसके बाद उनके क्लब में सीए, एडवोकेट सहित अन्य क्षेत्रों से बुक लवर्स जुड़ते चले गए। मेबंर्स ने बताया कि क्लब से जुड़कर हमें कई नए अनुभव भी मिले हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button