
दतिया। भगुआपुरा थाना क्षेत्र के गांव भेसाई में खेत में कटी रखी फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। इसके शव को उसकी चारपाई से ही बांध दिया। गुरुवार सुबह खेत पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद भैंसई गांव में दहशत का माहौल है।
खून से लथपथ शव खटिया से बांध मिला
जानकारी के अनुसार, भगुआपुरा थाना क्षेत्र के भेसाई गांव में सड़क किनारे खेत में कटी रखी फसल की रखवाली कर रहे किसान ओमप्रकाश पुत्र चमन सिंह राजपूत (60) की अज्ञात लोगों ने नृशंस हत्या कर दी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर किसान की हत्या कर दी और खून से लथपथ शव को खटिया से बांध दिया।
घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। फिलहाल, अभी आरोपी अज्ञात हैं।
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि किसान खेत में रखी धान की फसल की रखवाली कर रहा था। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे, तब मामले का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें: भिंड : किसान ने फसल की रखवाली के लिए खेत के चारों तरफ बिछाया करंट, 7 नीलगायों की मौत