
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों को चलती ट्रेन से फेंक दिया, फिर खुद भी कूद गई। इस दौरान वहां तैनात कॉन्स्टेबल ने महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। फिलहाल मां और दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।
गलत ट्रेन में चढ़ गई थी महिला
जानकारी के मुताबिक, महिला जल्दबाजी में गलत ट्रेन में चढ़ गई थी। ट्रेन चलने के बाद जैसे ही उसे इस बात का पता चला, तो उसने बिना कुछ सोचे समझे बच्चों समेत खुद की जान भी दांव पर लगा दी। बता दें कि पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं मां और बच्चों की जान बचाने के लिए कॉन्स्टेबल महेश कुशवाह को GRP ने इनाम देने की घोषणा की है।
क्या है पूरा मामला ?
घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 की बताई जा रही है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर स्टेशन पहुंचा। उन्हें सीहोर जाना था। वे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंच गए, जबकि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आनी थी। पति टिकट लेने चला गया। इतने में जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।
पत्नी जल्दी में बच्चों समेत ट्रेन में चढ़ गई और ट्रेन चल दी। ट्रेन में चढ़ने के बाद महिला को पता चला कि वे गलत ट्रेन में है, तभी महिला ने पहले अपने 4 साल और फिर 6 साल के बेटे को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया और इसके बाद खुद भी कूद गई।
उज्जैन : चलती ट्रेन से बच्चों को फेंका, फिर खुद भी कूदी मां; वायरल वीडियो में देखें कैसे बीच जान#UjjainNews #ViralVideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4fgAjhmDIl
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 15, 2022
ये भी पढ़ें- एक्शन में CM शिवराज सिंह, अधिकारियों से बोले- कोई गड़बड़ हुई तो सीधे जिम्मेदार होंगे