
ग्वालियर। माधव गंज थाना क्षेत्र में देर रात जमकर चाकू चले। बेखौफ बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवक के पेट, हाथ और गर्दन में चाकू मारे, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है।
बदमाशों ने युवक को मारे चाकू
जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते तीन से चार बदमाशों ने देर रात युवक के साथ बीच सड़क पर पहले विवाद किया। इसके बाद ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया। युवक के पेट, हाथ और गर्दन में चाकू से कई वार किए गए। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी मौके से फरार।
#ग्वालियर : शहर में देर रात जमकर चले चाकू। बदमाशों ने युवक के पेट, हाथ और गर्दन में चाकू से किया हमला। युवक अस्पताल में भर्ती। घटना का #सीसीटीवी आया सामने। माधव गंज थाना क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #CCTVFootage @GwaIiorPolice @MPPoliceDeptt#MPNews #Peoplesupdate pic.twitter.com/IMIbyNIU3z
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में युवक पर हमला करते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं किस तरीके से युवक पर बदमाश चाकू से हमला कर रहे हैं। पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी और सीसीटीवी फुटेज के अधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Indore News : पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने कमरा सील कर शुरू की जांच