
बड़वानी। जिला मुख्यालय के एबी पेट्रोल पंप से ट्रक चोरी का मामला सामने आया है। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस टीम ने महज 12 घंटों के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ट्रक जब्त कर लिया है।
क्या है मामला ?
कोतवाली थाना प्रभारी सोनू सितोले के अनुसार, स्थानीय एबी पेट्रोल पंप पर रिजवान शेख का ट्रक उसके दो चालकों अर्जुन और मोंटी द्वारा खड़ा किया था। इस दौरान रुपए के लेनदेन के चलते मोंटी उर्फ मोहित और उसके दो सहयोगी रिजवान शाह, संतोष वास्कले ने रिजवान शेख का ट्रक चोरी कर फरार हो गए।
आरोपी ट्रक को महाराष्ट्र ले जा रहे थे
इसके बाद ट्रक मालिक ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ट्रक को महाराष्ट्र ले जा रहे थे। डीजल खत्म होने से आरोपियों ने ट्रक को लोनसरा की पहाड़ी के पीछे छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया है।
#बड़वानी : पेट्रोल पंप से ट्रक चोरी का #सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने 12 घंटों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक किया जब्त, #कोतवाली_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #CCTVFootage #Barwani #Truck @sp_barwani@MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cXvyGPk6Vv
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 22, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)