इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : पिस्तौल लेकर थाने पहुंचा व्यक्ति पुलिस से बोला- पत्नी को मारना था लेकिन ऐन समय पर नहीं चली गोली, देखें VIDEO

इंदौर। विजयनगर थाने पर एक व्यक्ति पिस्तौल लेकर थाने पहुंचा। थाना प्रभारी के सामने कहने लगा कि मैं अपनी पत्नी को मारना चाहता था, लेकिन पिस्तौल से गोली नहीं चली। इसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यक्ति को समझाइश देकर एक महिला एसआई को घर भेजा गया।

पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद को काउंसलिंग कर सुलझाने की बात कही गई। घटना में गनीमत यह रही कि जब व्यक्ति पत्नी पर पिस्तौल से हमला कर रहा था तो गोली नहीं चली, जिस कारण से एक बड़ी घटना होने से बच गई।

पिस्तौल से निकले दो जिंदा कारतूस

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि मंगलवार देर रात 48 वर्षीय पंकज बढ़ाना थाने पहुंचा, उसके हाथ में एक लोडेड पिस्तौल थी। जिसे उसने थाना प्रभारी के सामने रखकर बोला कि वह उसकी पत्नी को मारना चाहता है। इसके बाद रविंद्र गुर्जर ने तुरंत पंकज से वह पिस्तौल ली और उसके अंदर दो जिंदा कारतूस को निकाला। जब पंकज से थाना प्रभारी ने बात की तो उसने बताया कि लंबे समय से पति-पत्नी का विवाद चल रहा था। आए दिन उसकी पत्नी माता-पिता से विवाद कर रही थी।

पत्नी पर गोली चलाई, लेकिन…

लगातार घर में हो रहे विवाद के कारण पंकज परेशान हो गया। उसने कुछ दिनों पहले 14000 में पिस्तौल और दो गोलियां खरीदी। लेकिन, जब वह अपनी पत्नी पर हमला कर रहा तो गोली पिस्तौल में अटक गए, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। थाने में टीआई ने पंकज को काउंसलिंग कर उसे समझाया और कहा कि विवाद किसी चीज का हल नहीं है। यदि तुम अपनी पत्नी को मार दोगे तो खुद आरोपी बनकर जेल चले जाओगे।

इसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत थाने की महिला एसआई सीमा धाकड़ को पंकज के घर भेजा और पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद को लेकर दोनों की ही काउंसलिंग की और दोनों को समझाइश दी।

नौकरी से घर आता तो पत्नी करती है विवाद

घटना को लेकर पंकज ने कहा कि वह जब भी नौकरी से घर आता है तो उसकी पत्नी उससे विवाद करती है। इस विवाद के कारण उसके माता-पिता घर छोड़ने की बात कहते हैं। कई बार वह अपने को पत्नी को समझा चुका है, लेकिन जब पत्नी नहीं मानी तो उसने अपने दोस्तों से बात कर 14 हजार रुपए में यह पिस्तौल खरीदी और घटना को अंजाम देने जा रहा था। वहीं पुलिस द्वारा यह पिस्तौल उसने किससे खरीदी और आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं आरोपी पंकज पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: भोपाल के बाद इंदौर में भी पिटाई का VIDEO हुआ वायरल, बदमाशों ने धमकाकर पैर पड़वाए, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button