ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में अब टैक्‍स-फ्री नहीं होगी ‘The Kerala Story’, राज्‍य शासन ने निरस्‍त किया आदेश; CM शिवराज ने की थी घोषणा

भोपाल। बहुचर्चित फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ अब मध्‍य प्रदेश में टैक्‍स-फ्री नहीं होगी। राज्‍य शासन के वाणिज्‍यिक कर विभाग ने इस फिल्‍म को टैक्‍स-फ्री करने के आदेश को निरस्‍त कर दिया है। सीएम शिवराज ने 6 मई को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। जिसके चार दिन बाद सरकार ने यू-टर्न ले लिया।

सीएम ने वीडियो संदेश जारी कर की थी घोषणा

गौरतलब है कि 6 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्‍म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। सीएम शिवराज ने खुद वीडियो संदेश भी शेयर किया था। जसमें उन्होंने कहा था, द केरल स्टोरी आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। यह फिल्म लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है। इसके घिनौने चेहरे को सामने लाती हैं। क्षणिक भावुकता में आकर कुछ बेटियां किस तरह लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं और फिर उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह इस फिल्म में बताया गया है। इसमें आतंकवाद के डिजाइन को भी दिखाया गया है। ये फिल्म हमें जागरूक करती हैं। इसे सभी को देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: MP में टैक्स फ्री ‘The Kerala Story’ फिल्म, CM शिवराज ने किया ऐलान; देखें VIDEO

फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरी

अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। केरल उच्च न्यायालय ने इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने से इंकार कर दिया था। बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीरिया भेजा गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button