
राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार को सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कोटा जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है। कोटा में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इन पाबंदियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
फिल्म के निर्देशक ने जताया विरोध
‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “प्रिय अनुराग ठाकुर जी, अगर लोकतंत्र में राज्य द्वारा ‘न्याय के अधिकार’ पर बनी फिल्म को नाकाम किया जाता है, तो फिर हमें न्याय के बारे में क्या सोचना चाहिए?”
यह न्याय का समय है…
इसके अलावा विवेक ने सीएम को टैग कर कहा, ‘प्रिय अशोक गहलोत जी, आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी है कि वह डर पैदा करते हैं और हम डर जाते हैं’। इसके अलावा निर्देशक ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के दर्शकों को संबोधित करते हुए लिखा, ‘यह आपके लिए न्याय का समय है।’

क्या है पूरा मामला?
कोटा में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मंगलवार से एक माह के लिए जिले में धारा 144 लगा दी है। इसके पीछे का तर्क देते हुए कार्यवाहक जिला कलेक्टर का कहना है कि आगामी दिनों में सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील त्योहार चेटीचंड, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, जुमातुल विदा, बैसाखी आने वाले हैं। इसके साथ ही सिनेमाघरों में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग को मद्देनजर रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखना काफी जरूरी है।
कलेक्टर के आदेश में इन्हें छूट
जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी (कार्यवाहक) राजुकमार सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत भीड़ के जमा होने, विरोध-प्रदर्शन करने, जुलूस और मार्च निकालने पर रोक लगा दी गई है। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सरकारी कार्यों, कोविड टीकाकरण और पुलिस कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स : पत्नी को खिलाया पति के खून से सना चावल…कश्मीरी पंडितों की ऐसी दुर्दशा देख सहम उठेगा दिल