ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘जितनी उम्र लिखी है…’ लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों पर पहली बार बोले सलमान खान, सिकंदर की रिलीज से पहले तोड़ी चुप्पी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा कि “भगवान, अल्लाह सब ऊपर है, जितनी उम्र लिखी है, बस उतनी ही है।”

सलमान को क्यों मिल रही हैं धमकियां?

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसकी वजह उनका 1998 का काला हिरण शिकार मामला बताया जाता है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है और सलमान खान पर इस जीव का शिकार करने का आरोप है। 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, “हम सलमान खान को मार देंगे।” अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर पर फायरिंग भी हुई थी।

अक्टूबर 2024 में उनके करीबी दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, जिसका शक बिश्नोई गैंग पर है। इन घटनाओं के बाद सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

सलमान बोले- जितनी उम्र लिखी है…

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरक्षा को लेकर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि, क्या वह इन धमकियों से डरते हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा कि- “भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।”

सलमान खान का यह बयान दर्शाता है कि, वह इन धमकियों से बेफिक्र हैं और अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

परिवार में डर का माहौल, बढ़ाई गई सुरक्षा

हालांकि, सलमान खान इन धमकियों को गंभीरता से नहीं ले रहे, लेकिन उनके परिवार और करीबियों में डर का माहौल है। सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकी भरा पत्र मिला था। सलमान खान के घर और फार्महाउस की रेकी की गई थी।

मुंबई पुलिस ने सलमान खान को Y+ सुरक्षा दी है, जिसमें 12 जवान और 2-4 कमांडो शामिल हैं। सलमान की पर्सनल सिक्योरिटी में उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ 40 बाउंसर्स भी तैनात हैं। सुरक्षा एजेंसियां सलमान खान की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं।

30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म ‘सिकंदर’

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन ‘गजनी’ फेम ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा कि, उन्हें ‘सिकंदर’ के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने का पूरा भरोसा है। “फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है, तो 100 करोड़ तो पक्का हैं… अब 200 करोड़ पार करना हमारा टारगेट है।” इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जो उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों और हालिया घटनाओं को देखते हुए, सलमान खान की सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर तरह से अलर्ट हैं। उनके घर की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। सलमान खान को सार्वजनिक कार्यक्रमों में अतिरिक्त सुरक्षा घेरे में रखा जा रहा है। हालांकि, सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह इन धमकियों से डरते नहीं हैं और अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पर ध्यान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ईद पर धमाल मचाने को तैयार है ‘सिकंदर’, एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त क्रेज, पहले ही दिन 6 करोड़ पार

संबंधित खबरें...

Back to top button