मनोरंजन

The Kapil Sharma Show: अक्षय-अजय के बाद शो में नजर आएंगे धर्मेंद्र-शत्रुघ्न, सामने आई तस्वीर

मुंबई। कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ इस वीकेंड से टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार है। इस शो का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में कपिल शर्मा शो के सेट की कई तस्वीरें और प्रोमो सामने आए थे। जिसमें पहले दो एपिसोड में ”भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया” और ”बेलबॉटम” के प्रमोशन के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार नजर आए। वहीं इसके बाद अब सुपरस्टार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा अपकमिंग एपिसोड में से एक में दिखाई देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को इसके लिए शूटिंग कर चुके हैं।

द कपिल शर्मा शो शेयर किया पोस्ट
कॉमेडियन सुदेश लहरी ने धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए सुदेश लहरी ने कैप्शन में लिखा, “इनका आशीर्वाद मिल गया और क्या चाहिए।” इसके अलावा कपिल शर्मा ने भी दोनों दिग्गज सितारों और अपनी टीम के साथ तस्वीर शेयर की है।

टीवी पर कब से आएगा शो
द कपिल शर्मा शो 21 अगस्त से वीकेंड पर सोनी टीवी पर रात 9:30 बजे प्रसारित होगा। इस शो से एक बार फिर से अर्चना पूरन सिंह, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती शो में वापसी कर रहे हैं। वहीं कॉमेडियन सुदेश लहरी और गौरव गेरा भी इस नए सीजन में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button