
हेमंत नागले, इंदौर। एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दोपहर इंदौर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन सेवा अभियान की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक के दौरान सांसद शंकर लालवानी विधायक मेंदोला सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेता इंदौर कलेक्टर और इंदौर कमिश्नर मौजूद थे।
इंदौर से होगी ड्रग पेडलर पर नई कार्रवाई
शहर के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने प्रतिनिधियों से चर्चा की। बैठक के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारियों से बैठक के बाद और शहर में बढ़ रहे ड्रग्स को लेकर यह साफ कह दिया कि ड्रग्स पेडलर्स की जमानत जो भी व्यक्ति देगा, अब उन जमानतदारों के नाम उनके मोहल्ले पर बड़े व्यक्तियों पर लिखे जाएंगे। जिससे वह आगे किसी की जमानत ना दे सके और इसकी शुरुआत अब इंदौर से की जा रही है।
किसी काम की तारीफ नहीं करते : गृह मंत्री
मंगलवार देर रात जब दिग्विजय सिंह आए थे तो उन्होंने यह आलोचना की थी कि मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं करते हैं। अवैध कॉलोनियों को लेकर कई बार वह बयान दे चुके हैं। लेकिन, अब तक कोई कॉलोनी वैध नहीं हुई। इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि आपके संज्ञान में कोई ऐसा मामला है। जिस पर दिग्विजय सिंह ने कभी तारीफ की हो हमेशा दिग्विजय सिंह ने भाजपा के हार कार्य की आलोचना ही की है। उसके बावजूद भी भाजपा 20 वर्षों से सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली पार्टी है।
#इंदौर : ऐसी कोई बात आपके ध्यान में है, जहां #दिग्विजय_सिंह ने हमारी तारीफ की है। कोई भी अच्छा काम हो #विपक्ष बहिष्कार ही करेगा। आलोचना सिर्फ छपने के लिए नहीं की जानी चाहिए : #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री@drnarottammisra @BJP4MP @digvijaya_28 @INCMP #indore #MPPolice… pic.twitter.com/eDx9ZHDth2
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 24, 2023
नरोत्तम मिश्रा ने यह भी साफ कर दिया कि कोई भी अच्छा काम हो विपक्ष उसका बहिष्कार ही करेगा और उसकी आलोचना ही करेगा। स्वस्थ लोकतंत्र हम उसे मानते हैं, जिसमें बिना गुण दोष के आधार पर हो। लेकिन, कांग्रेसी नेता जिस प्रकार से सरकार की आलोचना करते हैं वह सिर्फ अखबारों में छपने के लिए ही करते हैं।