
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती ने एक युवक को सरेराह पीटते हुए कॉलर पकड़कर थाने ले आई। इस बीच लोगों ने इस हंगामे के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। बताया जा रहा है कि युवक-युवती लंबे समय से लिवइन में रह रहे थे, लेकिन जब युवक ने शादी का इंकार कर दिया तो युवती ने उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया।
वहीं युवक जमानत पर बहार घूम रहा था। यही बात युवती को अखर गई और उसने युवक की न सिर्फ सरेराह पिटाई की बल्कि, उसे कॉलर पकड़कर थाने भी ले आई। फिलहाल, मामले में पुलिस जांच का रही है।
हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला
खरगोन शहर में सोमवार को प्रेम-प्रसंग के चलते हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। लगभग 3 साल से युवक-युवती के बीच चल रहा विवाद ने भरे बाजार हंगामे का रूप ले लिया और मामला थाना तक आ पहुंचा। जहाa पुलिस को मामला सुलझाने में खासी मशक्कत करना पड़ रही है। दरअसल, एक युवती ने बिस्टान रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक युवक को देख अपना आपा खो दिया और सरेराह युवक को पीट दिया। युवक की पिटाई के बाद युवती उसे कॉलर पकड़कर थाने लेकर पहुंच गई। इस दौरान रास्तेभर लोग युवक-युवती को देख पीछे-पीछे थाने तक पहुंच गए।
शादी से इनकार करने पर दर्ज करवाया दुष्कर्म का केस
मिली जानकारी के अनुसार, युवक-युवती में प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते दोनों लिवइन में रह रहे थे। युवती ने युवक से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवक ने शादी से इनकार कर दिया। बस इसी बात से नाराज युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया, लेकिन युवक ने कोर्ट से जमानत ले ली। जमानत मिलने के बाद वह युवती को शहर में घूमता देख भड़क गई और युवक पर सरेराह बरस पड़ी।
#खरगोन : #प्रेम_प्रसंग के चलते युवती ने जमकर किया हंगामा। युवक को सरेराह पीटते हुए कॉलर पकड़कर #थाने लेकर पहुंची। हंगामे का #वीडियो हुआ #वायरल।@MPPoliceDeptt #Girl #Love #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dzet1ExaVF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 1, 2023
युवती ने युवक को सरेराह मारपीट करने के बाद कॉलर पकड़कर थाने लाने के बाद आरोप लगाया कि युवक उसे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है। जबकि, युवक के परिजनों का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जमानत मिलने से युवती नाराज है। इसके चलते उसने युवक को बीच बाजार मारपीट की और उसे थाने ले आई। फिलहाल, खरगोन पुलिस जांच कर रही है।