भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : पादरी के घर प्रार्थना सभा में धर्मांतरण कराने का आरोप, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, 3 लोगों पर FIR

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को धर्मांतरण का मामला सामने आया है। टीटीनगर थाना क्षेत्र की शिवनगर बस्ती में पादरी के घर पर चोरी छुपे लोग जमा होकर प्रार्थना कर रहे थे। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की।

हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप

इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों समेत संस्‍कृति बचाओ मंच ने जमकर हंगामा किया। कुछ लोगों ने प्रार्थना कराने वाले लोगों के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस ने उनको लोगों को अपने साथ थाने ले आई। वहीं हिंदू संगठन ने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जबरदस्ती धर्मांतरण करवाया जा रहा था। वहीं दूसरे लोगों का कहना है कि हम अपनी मर्जी से ईश्वर की प्रार्थना कर रहे हैं। इसमें गलत क्या है ?

पुलिस मामले की कर रही

टीटीनगर पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह सूचना मिली की शिव नगर इलाके में ईसाई धर्म के कुछ लोगों ने 14 से 15 लोगों को जमा कर रखा था। जब इसको लेकर ईसाई धर्म के लोगों से बात की तो उनका कहना था कि वह प्रार्थना करवा रहे थे। इसकी जानकारी लगने पर हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

14-15 लोगों से की जा रही पूछताछ

टीटीनगर थाने के ACP चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि शिवनगर बस्ती में धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिली थी। ये पूरा मामला जांच का विषय है। इसमें करीब 14-15 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धर्म परिवर्तन पर लगाम लगाने के लिए विधेयक पारित

मध्य प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 8 मार्च 2021 को विधानसभा ने मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2021 पारित था। इसमें प्रलोभन, लालच देकर या कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण कराने पर 10 साल कैद और एक लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button