ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी की मौत; सीने में हुआ था दर्द, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की आज मौत हो गई। बंदी के सीने में दर्द उठा तो जेल प्रबंधन ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुचंते ही उसकी मौत हो गई। बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने और हत्या जैसे आरोप लगाए हैं। आक्रोशित परिजनों ने पीएम के बाद शव को चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: नीमच में लोकायुक्त की कार्रवाई : जेल में पदस्थ आरक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जानें किस गुनाह में सजा काट रहा पति

परिजनों ने चौराहे पर युवक का शव रखकर किया चक्काजाम।

हत्या के प्रयास के मामले में किया था गिरफ्तार

दरअसल, उपनगर मुरार में रहने वाले लल्ला उर्फ देवेंद्र जाटव को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया था। सेंट्रल जेल ग्वालियर अधीक्षक मनोज कुमार साहू के मुताबिक विचारधीन बंदी देवेंद्र जाटव 17 फरवरी को जेल में आया था। सोमवार रात को उसके सीने में तेज दर्द उठा तो उसका जेल के अस्पताल में उपचार किया, फिर उसे तत्काल जयारोग्य अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

चक्काजाम ने शव रख किया चक्का जाम

जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी की मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है। अस्पताल ने भी मौत का कारण हाइपर टेंशन बताया है। उधर, परिजनों ने देवेंद्र के साथ जेल में मारपीट करने और उसकी हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने पीएम के बाद गोले का मंदिर चौराहे पर युवक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया और दोषियों दिलाने को सजा की मांग कर रहे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button