इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

विधायक के बेटे की गाड़ियों का काफिला महाकाल लोक में घुसा

अफरातफरी मची, कलेक्टर और एसपी ने 3 गाड़ियां कीं जब्त

उज्जैन। मप्र के पूर्व मंत्री स्व. तुकोजीराव पवार और देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रमसिंह पवार और उनके साथी महाकाल लोक परिसर से होते हुए गाड़ी का काफिला मंदिर तक ले गए। इससे वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। इस मामले में कलेक्टर और एसपी ने कार्रवाई करते हुए चाबी छीनीं और तीनों गाड़ियां जब्त कर लीं।

दरअसल, शुक्रवार को नागपंचमी पर्व पर लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में कुछ मार्गों को वन वे और कुछ पर गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी थी। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

कंट्रोल रूम तक थी परमिशन

विक्रम सिंह दोपहर 3.30 बजे नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुसे। यहीं से वीआईपी पैदल या ई- कार्ट से मंदिर तक जाते हैं, लेकिन विक्रम सिंह ने ऐसा नहीं किया और काफिला कंट्रोल रूम से ले जाते हुए महाकाल लोक तक लेकर गए। इससे अफरा-तफरी मच गई।

चालानी कार्रवाई होगी

दर्शन के दौरान नीलकंठ द्वार से तीन गाड़ियां तेज गति से महाकाल कंट्रोल रूम के आगे निकल गई थीं। सभी गाड़ियों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया है। -नीरज सिंह, कलेक्टर, उज्जैन

30 हजार का चालान

आज तीन गाड़ियां गलत तरीके से नीलकंठ द्वार से कंट्रोल रूम के आगे निकल गईं थी। तीनों गाड़ियों पर 30 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। -प्रदीप शर्मा ,एसपी, उज्जैन

हमसे गलती हुई है

हमने गलत जगह से एंट्री की, इसका हमें खेद है। हमने अपनी गलती मानते हुए प्रशासन को कहा कि वह जो भी चालानी कार्रवाई करेंगे, उसे हम भर देंगे। -विक्रम सिंह,देवास के भाजपा विधायक के पुत्र

संबंधित खबरें...

Back to top button