ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस ने ट्रक को टक्कर मारी, 3 यात्रियों की मौत

कोटा (राजस्थान)। प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने वाले 57 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बस सुबह करीब साढ़े 6 बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

महाकुंभ से मंदसौर लौट रहे थे

श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर लौट रहे थे। सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हरिराज सिंह ने बताया कि बस ने सुबह करीब साढ़े 6 बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के मूल निवासी किशोरीलाल (60), उनकी पत्नी कैलाशीबाई (54) और अशोक के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग घायल हो गए जिनकी पहचान चमनलाल और पार्वती के रूप में की गई है। अन्य यात्री सुरक्षित हैं।

झपकी आने से हुआ हादसा

एएसआई ने बताया कि संदेह है कि वाहन चलाते समय चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button