अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

मेरे बहुत पास से होकर गुजरी थी गोली, भगवान ने बचाई मेरी जान

रैली के दौरान हुए हमले पर छलका पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का दर्द

वॉशिंगटन। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन औपचारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप ने कहा कि मैं आपके सामने आत्मविश्वास, शक्ति और आशा के संदेश के साथ खड़ा हूं। मैं सिर्फ आधे अमेरिका के लिए नहीं लड़ रहा हूं, मैं एक महान देश के लिए लड़ रहा हूं। अब से चार माह बाद हमें एक अविश्वसनीय जीत मिलेगी। इसके बाद हम अपने देश के इतिहास में चार सबसे महान वर्षों की शुरूआत करेंगे। इस दौरान उन्होंने खुद पर हुए जानलेवा हमले को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही दर्दनाक पल था। उसे याद तक नहीं करना चाहता। उस पल को बयां नहीं कर सकता। भगवान ने मेरी जान बचाई है। हम झुकेंगे नहीं, हम टूटेंगे नहीं: अपने दाहिने कान पर पट्टी बांधे हुए ट्रंप ने कहा कि मैं इस शाम की शुरूआत शनिवार को मेरी रैली में हत्या के प्रयास के बाद अमेरिकी लोगों की ओर दिए गए प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करके करना चाहता हूं। हत्यारे की गोली मेरी जान लेने के एक बहुत करीब से होकर गुजरी। यह फासला एक इंच से भी कम का था। मैं आपको इस घटना के बारे में सिर्फ एक बार ही बताऊंगा, क्योंकि इसे बताना बहुत दर्दनाक है।

हमले के दो दिन बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के दो दिन बाद रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने दाहिने कान पर सफेद पट्टी बांधकर पहुंचे थे। हमले के बाद पहली बार वह सार्वजनिक रूप से नजर आए थे। ट्रंप ने सम्मेलन के शुरूआती दिन हजारों निर्वाचकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मेलन कक्ष में प्रवेश किया व अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के शहर मिलवाउकी स्थित फिसर्व फोरम में आयोजितसम्मेलन के पहले दिन अपनी मुट्ठी ऊपर उठाते हुए अपनी मजबूती का संकेत दिया।

अमेरिकी लोगों की सेवा करने वाली सरकार देंगे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर जानलेवा हमले के बाद अमेरिकी जनता द्वारा दिए गए समर्थन और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने संकल्प पर अडिग हैं और अमेरिकी जनता की सेवा करने वाली सरकार बनाने को प्रतिबद्ध हैं। ट्रंप ने यह बयान राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने से पहले दिया। रिपब्लिकन पार्टी ने मिलवाउकी में गुरुवार को आयोजित अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में ट्रंप को तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। ट्रंप (78) ने कहा, ‘आज रात मैं श्रद्धा व आस्था से एवं गर्व से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन स्वीकार करता हूं।’ गौरतलब है कि पेनसिल्वेनिया में शनिवार को ट्रंप पर असफल जानलेवा हमला किया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button